Wed. Apr 30th, 2025

एक सीजन में एक साथ 600+ रन:ऋतुराज और डुप्लेसिस ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो अब तक बस विराट कोहली के नाम था

चेन्नई सुपरकिंग्स के फाइनल में पहुंचने के पीछे उसके दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों की जोरदार बल्लेबाजी बड़ा कारण रही है। फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में एक साथ 600 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।

यह IPL के 14 सीजन में महज तीसरा मौका है, जब एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने एक साथ सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले दो बार ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम रहा है।

ऋतुराज ने हासिल की ऑरेंज कैप
ऋतुराज ने जहां 635 रन बनाकर सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप हासिल करने का कारनामा किया, वहीं डुप्लेसिस 633 रन बनाकर उनका यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से महज 2 रन से चूक गए। दोनों ने इस सीजन में 23-23 छक्के लगाए और इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर रहे। दोनों से ज्यादा 30 छक्के पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के नाम हैं।

कोहली ने गेल और डिविलियर्स के साथ बनाया था रिकॉर्ड
ऋतुराज और डु प्लेसिस से पहले एक सीजन में एक ही टीम के दो बल्लेबाजों के 600+ रन बनाने के रिकॉर्ड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली शामिल रहे थे। कोहली ने पहली बार 2013 में क्रिस गेल के साथ यह रिकॉर्ड साझा किया, जबकि दूसरी बार कोहली और एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए ही IPL-2016 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे।

डुप्लेसिस और गायकवाड़ की जोड़ी पावर प्ले में फिर अजेय
इस सीजन में डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी पावर प्ले में दूसरी टीमों के गेंदबाजों के लिए चुनौती रही है। खासतौर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज तो उनकी बल्लेबाजी में दरार तलाश ही नहीं पाए हैं। फाइनल में भी यह रिकॉर्ड कायम रहा।

डुप्लेसिस और गायकवाड़ की जोड़ी IPLफाइनल में भी पावर प्ले में नॉटआउट रही। इस सीजन में यह 7वां मौका था, जब यह जोड़ी नॉटआउट रही। मजे की बात यह है कि 7 में से 3 बार यह जोड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के ही खिलाफ अपराजेय रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *