Wed. Apr 30th, 2025

परामर्श शिविर:बारां में निशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन परामर्श शिविर आज, पेंशनर्स का होगा कैशलेस मोतियाबिंद ऑपरेशन

बारां राज्य कर्मचारियों पेंशनर्स तथा जरूरतमंद रोगियों व पीड़ित मानवता की सेवा का ध्यान में रखकर कोटा के शीला चौधरी रोड स्थित अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को धर्मादा सार्वजनिक धर्मशाला पर निशुल्क नेत्र रोग जांच व ऑपरेशन परामर्श शिविर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इसमें मुख्य नेत्र सहायक पेंशनर्स व नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे। टोपिकल फेको पद्धति से अमेरिकन सोवेरियन वाइट स्टार फेको मशीन से बिना सूई बिना टांके व बिना पट्टी के रियायती दरों पर मोतियाबिंद ऑपरेशन व फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपण अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल के मुख्य नेत्र सर्जन डॉ. संजय गुप्ता करेंगे।

संस्थान के निदेशक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि आरजीएचएस योजना के तहत पेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों का कैशलेस इलाज अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पिटल में शुरू हो गया है। रोगी जांच करवाकर आंखों का ऑपरेशन राजस्थान सरकार हेल्थ स्कीम द्वारा कैशलेस करवा पाएंगे।

इसके लिए राज्य सरकार ने हॉस्पिटल को अधिकृत किया है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पहले नेत्र रोगियों को इलाज के समय हॉस्पिटल के बिल का भुगतान स्वयं करना पड़ता था। बाद में भुगतान के लिए ट्रेजरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब पेंशनर्स व राज्य कर्मचारियों को इस समस्या से निजात मिल सकेगी।

शिविर में मोतियाबिंद, कालापानी, नाखूना, नासूर, भेंगापन, मूंदी पलके,आंखों की एलर्जी, ड्राई आई , बच्चो में होने वाला मोतियाबिंद, बच्चों का नासूर, दृष्टिदोष चोट के पश्चात बनने वाला मोतियाबिंद मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से होने वाली परदे की बीमारियों आदि समस्त रोगों की जांच व उपचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *