रेल सेवा:नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जोधपुर-भोपाल 17 से रहेगी निरस्त

कोटा जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेलखंड में प्रीनाॅन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर ट्रेन की 12-12 ट्रिप 17 अक्टूबर से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन भी आगामी 18 अक्टूबर से केवल जयपुर तक चलाई जाएगी और इसकी सेवाएं भी आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि जोधपुर मंडल में डेगाना फुलेरा रेल खंड में रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्यों के चलते रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।
इसके चलते गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर से भोपाल 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच तथा गाड़ी संख्या 04814 भोपाल से जोधपुर ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच रद्द करने का निर्णय लिया गया है इस रेलगाड़ी के 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर की अवधि में कुल 12-12 फेरे निरस्त रहेंगे। इसी तरह गाड़ी संख्या 02459 जोधपुर से इंदौर 19 से 28 अक्टूबर के बीच जोधपुर से जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 02460 इंदौर से जोधपुर की ओर जाने वाली ट्रेन भी 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।