Wed. Apr 30th, 2025

विधायक मेवाराम जैन ने कहा:गांवों के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

बाड़मेर मुरटाला गाला में शुक्रवार डामर सड़क निर्माण सहित कई विकास कार्याें का लाेकार्पण विधायक मेवाराम जैन की ओर से किया गया। विधायक जैन ने मुरटाला गाला से झेरडी नाड़ी होते हुए कुम्पसिंह की ढाणी तक के सड़क मार्ग का लोकार्पण करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी हम मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे है। झेरडी नाडी पक्की सड़क से वंचित थी।

सड़क निर्माण से ग्रामीणाें काे राहत मिलेगी। इस अवसर पर जैन ने कहा कि सरपंच वगताराम मूंढ सहित कई लोगाें के क्षेत्र में विकास कार्याें के लिए प्रयास जारी है। विद्यालय के भी उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने से गांव के छात्रों को 12 वीं तक अध्ययन की सुविधा मिल रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के माध्यम से जागरूक रहकर राजस्व संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढ़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाड़मेर शहर अध्यक्ष तनसिंह महाबार सहित कई ग्रामीण माैजूद रहे। सरपंच मूंढ की ओर से आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *