प्रशासन शहराें के संग अभियान:आयुक्त मालावत ने कहा- पट्टों की लंबित फाइलें 7 दिन में निपटाएं

कोटा प्रशासन शहराें के संग अभियान में लाेगाें काे समय पर पट्टा नहीं मिल और फाइलाें काे रद्द कर दाेबारा मंगाने पर मंगलवार काे नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत ने अधिकारियाें की बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने शिविर से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान से संबंधित शिविर को अधिक गति के साथ संचालित कर पट्टे वितरण तेजी लाएं।
उन्हाेंने कहा कि अभियान से संबंधित जितनी भी लंबित पत्रावली हैं, उन्हें आगामी 7 दिनों में डिस्पोज करवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही शीघ्र ही जॉन प्लानर की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे की अभियान में और भी तीव्रता आएगी। दैनिक भास्कर ने पट्टा वितरण अभियान में आम जनता काे आ रही परेशानी काे लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
बैठक में आयुक्त ने कहा कि अभियान के तहत कैम्प में एक हैल्प डेस्क काउंटर स्थापित किया जा रहा है। डिस्प्ले बोर्ड पर उसका नाम व उसका दूरभाष नंबर उस पर प्रदर्शित (डिस्प्ले) किया जाए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त राजपाल सिंह, उपायुक्त गजेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता प्रेमशंकर शर्मा, सहायक लेखाधिकारी संजय कुमार जैन, उप नगर नियोजक अमित व्यास आदि मौजूद रहे।