Wed. Apr 30th, 2025

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप:ओपन राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में करौली टीम ने 63 पदकों पर किया कब्जा

करौली राजस्थान व अलवर ताइक्वांडों संघ की ओर से अलवर में आयोजित हुई ओपन राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में करौली जिले की टीम का दबदबा रहा है। प्रतियोगिता में करौली टीम में 44 खिलाड़ी शामिल थे। जिन्होंने विभिन्न श्रेणियों में 6 गोल्डमेडल सहित 63 पदकों पर कब्जा कर जिले का नाम रोशन किया है।जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव रामबृज सिंह ने बताया कि अलवर में आयोजित हुई ताईक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 44 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिसमें सीनियर महिला वर्ग के पैरा फाइट में दीपिका कुमारी झा ने अंडर 46 वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

जूनियर पुरुष वर्ग कैटेगरी में परमवीर गुर्जर ने अंडर 23 वेट कैटगरी, कुनाल चौधरी ने अंडर 25 वेट केटेगिरी, नमन शर्मा ने अंडर 29 किग्रा कैटेगरी, भविष्य सारस्वत ने अंडर 35 वेट केटेगरी में व अनुज गुर्जर ने अंडर 38 वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। हार्दिक दत्रादेय ने 27 वेट केटेगरी में, दीपेश सहारिया ने अंडर 32 वेट केटेगरी में, अनंत जगरवाड़ ने अंडर 38 वेट केटेगरी में व अनिरुद्ध गुर्जर ने अंडर 44 वेट केटेगरी में सिल्वरमेडल प्राप्त किया।इसी तरह कृष्णा देशवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया। महिला सब जूनियर वर्ग में कनू प्रिया ने अंडर 29 वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। कैडेट पुरुष वर्ग केटेगरी में कुशाल शर्मा ने अंडर 33 केटेगिरी, विवेक कुमार झा ने अंडर 37 वैट केटेगरी में, चंद्रवीर ने अंडर 45 वेट केटेगरी में, रोबिन ने अंडर 45 वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

शिवम शर्मा ने अंडर 53 कैटेगरी में गोल्ड मेडल, हिमांशु तंवर ने अंडर 57 वेट केटेगरी में सिल्वर मेडल, मानव सिंघल ने अंडर 57 वेट केटेगरी में व दीपक चौधरी ने अंडर 57 वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल, जितेंद्र गुर्जर ने अंडर 65 वेट केटेगरी में व मोनेंद गुर्जर ने ओवर 65 वेट केटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया किया।कैडेट महिला वर्ग में मानसी सिंघल ने अंडर 51 केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। जूनियर पुरुष वर्ग में जयष कुमार झा ने अंडर 48 वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल, प्रद्युमन ने अंडर 55 वेट केटेगरी में सिल्वर मेडल, रूपेंद्र गुर्जर ने अंडर 73 वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। महिला जूनियर वर्ग में पायल चौधरी ने अंडर 63 वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सीनियर पुरूष वर्ग में अमित मीना ने अंडर 68 वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग में प्रीती गुर्जर ने अंडर 49 वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

सब जूनियर महिला पूमसे वर्ग में कनू प्रिया ने सिल्वर मेडल, कैडेट पूमसे महिला वर्ग में मानसी सिंघल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए, जूनियर महिला पूमसे वर्ग में पायल चौधरी ने सिल्वर मैडल, सीनियर महिला पूमसे वर्ग में दीपिका कुमारी झा ने ब्रॉन्ज मेडल, पारुल धाकड़ ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किए।इसी तरह पूमसे पुरुष वर्ग में विवेक कुमार झा, कुशल शर्मा, शिवम शर्मा, शैलेश शर्मा व आदित्य धाकड़, जयेश कुमार झा ने ब्रॉन्ज मेडल, मानस बंसल, त्रिजल पालिया व धीरज तमोली ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। टैग टीम सब जूनियर पुरूष वर्ग फाइट में हार्दिक शर्मा, नमन शर्मा, दीपेश सहरिया, अनंत जगरवाड़, कृष्णा देशवाल ने सिल्वर मेडल जीतकर स्टेट लेवल पर 2 नंबर स्थान प्राप्त किया। टैग टीम कैडेट पुरूष वर्ग में चंद्रवीर चौधरी, दीपक चौधरी , मोनेंद्र गुर्जर, शिवम शर्मा, यश ने सिल्वर मेडल जीतकर स्टेट लेवल पर 2 नंबर स्थान प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *