हॉकी टीम की हुई घोषणा:राजस्थान हॉकी टीम की हुई घोषणा, बीना पांडे को बनाया कप्तान
करौली 19 से 21 अक्टूबर तक झांसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 11वीं हाॅकी इण्डिया सीनियर महिला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हाॅकी राजस्थान टीम की घोषणा हुई।हाॅकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत ने बताया कि टीम की कप्तान जयपुर की बीना पाण्डे को बनाया गया है।हाॅकी राजस्थान के महासचिव मित्रानंद पूनियां ने बताया कि टीम में बीना पाण्डे, मनीषा शर्मा, राधा मीणा, (जयपुर) कोमल शर्मा (अजमेर) काजल राठौड़ (जोधपुर) किरण मीणा (अलवर) पूजा मीणा, रीना सैनी, कीमत मीणा (सवाईमाधोपुर) रीना बालावत (भीलवाड़ा) निधि चंदेरिया (उदयपुर) सरिता मिठारवाल (सीकर) रविन्द्रा (चूरू) विमला कंवर (नागौर) शिवानी जोशी (करौली) रिंकी सोंलकी (भरतपुर) कुलदीप कौर (श्री गंगानगर) मेहर बानो (टोंक) को शामिल किया गया है। तेजवीर सिंह को कोच व मंजू चौधरी को टीम मैनेजर बनाया गया है। सारस्वत ने बताया कि हाॅकी राजस्थान को प्रतियोगिता के पूल एफ में रखा गया है। जहां उसका मुकाबला हाॅकी झारखंड, हाॅकी देहली, और हाॅकी अण्डमान निकोबार से होगा। हाॅकी राजस्थान टीम मंगलवार को जयपुर से झांसी के लिए रवाना हो गई।