Tue. Nov 5th, 2024

जोधपुर जिले में प्रशासन गांवो के संग अभियान:जेडीए व निगम क्षेत्र में 21 अक्टूबर को कहां-कहां लगेगा शिविर, यहां पढ़िए

जोधपुर जिले में 21 अक्टूबर गुरुवार को 09 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित होंगे। जिले की पंचायत समिति केरू के ग्राम पंचायत इंद्रोका, पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत लूणी, पंचायत समिति बावड़ी के ग्राम पंचायत विनायकपुरा, पंचायत समिति फलोदी के ग्राम पंचायत जोड़ (बाप) और मलार (फलोदी), पंचायत समिति -रु39योरग-सजय़ के ग्राम पंचायत रामनगर, पंचायत समिति बालेसर के ग्राम पंचायत दुगर, पंचायत समिति आउ के ग्राम पंचायत सुवाप (बापिणी) और आउ (बापिणी) में शिविर आयोजित होंगे।

जेडीए में यहां होंगे शिविर

जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि 21 अक्टूबर को जेडीए में जोन पूर्व के ग्राम खोखरिया व पुंजला के समस्त खसरे, जोन पश्चिम के ग्राम चौपासनी के समस्त खसरे, जोन उत्तर में ग्राम भदवासिया के अनुमोदित समस्त खसरे, जोन दक्षिण में ग्राम संगरिया खसरा संख्या 2 व 3, 38, 39 व 39/1, 76व 78 ,104, 141/2, 141/4 व 152, 84, 06 व 6/5, 149 व 150/4, 65 मय बट्टा नंबर 105, 82, 207, 211 व 211/1 35 मय बट्टा नंबर 41, 83, 117/1, 208, 126, 132, 80 व 81, 77/3, 12 व 13, 41/1, 67, 319/1, 6/1 व 11/1 12, 102/1 व 102/2, 65, 68/1, 71, 69, 50/1, 215, 59, 153, 187 व 189 के शिविर आयोजित होंगे।

नगर निगम में यहां लगेगा शिविर

नगर निगम उत्तर के आयुक्त राजेन्द्र सिंह कविया ने बताया कि 21 अक्टूबर को जोधपुर नगर निगम उत्तर की वार्ड संख्या 70 और नगर निगम दक्षिण की वार्ड संख्या 49 में शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *