Sat. Nov 2nd, 2024

दिशा निर्देश:एसडीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

मेड़ता एसडीएम शैतान सिंह राजपुरोहित ने बुधवार को मेड़ता राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम ने विभिन्न अस्पताल के विभिन्न कक्षों में चल रही आउटडोर की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान प्रत्येक आउटडोर पर भीड़ उमड़ रही। इस मौके पर चिकित्सालय अधिकारी अखिल गुप्ता को अस्पताल की व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने दवा वितरण केंद्र का अवलोकन कर सीएचसी में उपलब्ध होने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी ली। लैब की व्यवस्थाओं को जांचा। जहां एक जांच मशीन बंद पड़ी मिली। जिस पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर मशीन को दुरुस्त करवाए जाने की बात कही। इस पर डॉ गुप्ता ने बताया कि यह जांच मशीन बहुत पुरानी है। वर्तमान में एक मशीन ही कार्य जांच की जा रही है।

जो कि गत दिनों सांसद दिया कुमारी की ओर से मेड़ता राजकीय चिकित्सालय को उपलब्ध करवाई गई है। वर्तमान में डेंगू के प्रकोप के चलते प्रतिदिन 250 से अधिक जांचें करनी होती है। ऐसे में एक जांच मशीन पर्याप्त नहीं है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जांच के लिए रोगियों को घंटो तक इंतजार करना पड़ता है।

ऐसे में भामाशाह, विधायक, सांसद के सहयोग से मेड़ता सीएचसी पर कम से कम जांच की मशीनें उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। ताकि तुरंत जांच की जाकर मरीज का उपचार शुरू करवाया जा सके। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने अवगत एसडीएम को अवगत कराया कि अस्पताल में दी जाने वाली पर्ची का एक ही काउंटर होने के कारण रोगियों को लंबे समय तक पर्ची कटवाने के लिए भी इंतजार करना पड़ता है।

ऐसे में पर्ची के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। आउटडोर 600 मरीजों का रहता है। इस पर एसडीएम ने कहा कि अस्पताल में लाइन व्यवस्था प्रबंधन के लिए होमगार्ड लगाए जाने व काउंटर को बढ़ाने आदि के निर्देश मौके पर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *