शिक्षा विभाग में सख्ती:अगस्त से अक्टूबर तक हुए सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की देनी होगी रिपोर्ट, जिला शिक्षा अधिकारियों को देना होगा पूरा हिसाब, किसको कब क्यों हटाया?
बीकानेर राज्य में अगस्त से अक्टूबर के बीच हुए टीचर्स सहित कर्मचारियों के ट्रांसफर का शिक्षा विभाग ने लेखा जोखा तैयार करने का निर्णय किया है। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से पूछा गया है कि उन्होंने अगस्त से अक्टूबर के बीच किस-किस टीचर व कार्मिक का ट्रांसफर या फिर पोस्टिंग की है, उसकी रिपोर्ट दें। इस दौरान नियम विरुद्ध और बिना स्वीकृति के ट्रांसफर किए गए हैं, तो कार्रवाई की जायेगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक फॉरमेट भेजकर रिपोर्ट मांगी है। किस किस कार्मिक का ट्रांसफर किया गया है, उसका नाम व पदस्थापन स्थल बताना होगा। ये भी बताना होगा कि तबादले के लिए स्थानान्तरण आदेश क्रमांक क्या थे और किस दिन आदेश हुए। अगर टीचर या कर्मचारी के ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद उसमें संशोधन किया गया है तो उसकी भी रिपोर्ट देनी होगी। किस कर्मचारी के आदेश में क्यों संशोधन किया गया, ये जिला शिक्षा अधिकारी को बताना होगा। सहायक कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी व प्रयोगशाला सहायक के ट्रांसफर व पोस्टिंग का रिकार्ड भी देना होगा।
तबादलों में हुई गड़बड़ी
बताया जा रहा है कि ट्रांसफर बिना अनुमति किए गए। वहीं कुछ का ट्रांसफर होने के बाद उसमें फेरबदल कर दिया गया है। संशोधन करने के लिए काेई अनुमति नहीं ली गई। अगर ऐसे मामले में सामने आते हैं तो संबंधित टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बड़ी संख्या में टीचर्स को पहले पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया और बाद में उसका पदस्थापन सुविधाजनक स्थान पर कर दिया गया।