इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया, लेकिन नहीं चला कप्तान मोर्गन का बल्ला
अबू धाबी में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप के वॉर्मअप मैच में इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.2 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर, तेज गेंदबाज मार्क वुड और लेग स्पिनर आदिल रशीद का अहम योगदान रहा.
जोस बटलर ने 51 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. वहीं जॉनी बेयरस्टो (21 गेंद में 30 रन) और सैम बिलिंग्स (17 गेंद में नाबाद 27 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेली. न्यूजीलैंड की ओर से लेग स्पिनर ईश सोढ़ी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में मार्टिन गुप्टिल की 20 गेंद में 41 रन की पारी के बावजूद 19.2 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 23 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
न्यूजीलैंड ने 22 रन के भीतर गंवाए सात विकेट
इंग्लैंड को पहले अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में जीत के साथ उसने टी20 विश्व की तैयारी का अच्छा नजारा पेश किया. न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ अपने अभ्यास मैच गंवाए. हालांकि, इंग्लैंड के लिए चिंता की बात यह रही कि कप्तान इयोन मोर्गन का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. उन्होंने 11 गेंदो में सिर्फ 10 रन बनाए