Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड में मौसम ने दी राहत, आज पूरे प्रदेश में आसमान रहेगा साफ

तीन दिन कहर बरपाने के बाद उत्तराखंड में मौसम ने राहत दे दी है। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा प्रमुख शहरों का तापमान भी सामान्य के आसपास रहने की संभावना है

उत्तराखंड में बीते रविवार से मंगलवार के बीच बारिश आफत बनकर बरसी। कुमाऊं में जानमाल का भारी नुकसान हुआ। जबकि, गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में भी आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अक्टूबर में हुई रिकार्ड बारिश के चलते अचानक आपदा के हालात पैदा हो गए। हालांकि, मौसम ने अब राहत दे दी है। बुधवार को पूरे दिन देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहा।

हालांकि, दोपहर बाद कुछ इलाकों में एक बार फिर बादल मंडराने लगे और बूंदाबांदी के आसार बन गए। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं हल्की से बेहद हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है। फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ अधिक बना रह सकता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *