Sun. Nov 3rd, 2024

खेल समाचार:जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्‌घाटन मैच में जीत दर्ज की कोलीड़ा ने

सीकर राउमावि विद्यालय कोलीड़ा में बुधवार काे 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 17 वर्ष और 19 वर्ष का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचंद्र पिलानियां ने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में खेल बहुत जरूरी है। खेल के माध्यम से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शिवपाल सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी रहे।

प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बाटड़ ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों से 760 के करीब विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेेंगे। उद्घाटन मैच राउमावि काेलीड़ा व राउमावि भोज्याना जोहड़ा के बीच हुआ। जिसमें कोलीड़ा विजयी रहा। कार्यक्रम के सह संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को 17 वर्ष के 8 मैच और 19 वर्ष आयु वर्ग की टीम के पांच मैच हुए।

कार्यक्रम का संचालन राजकमल जाखड़ और भंवरलाल निठारवाल ने किया। इस दाैरान पूर्व सरपंच शिवपाल सिंह मील, धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य मोहर सिंह जाखड़, अध्यापक जगदीश मील, दीनदयाल मील, सागरमल, पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह बाटड़, ओम प्रकाश, महेश कुमार मील, मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य विद्याधर सिंह, प्रधानाचार्य सुशीला दूत, सुरेंद्र सिंह, धर्मपाल, विजयपाल सहित विद्यालय के सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

साॅफ्टबाॅल प्रतियाेगिता में प्रिंस स्कूल ने जीत दर्ज की

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल झीगर छाेटी में जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियाेगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल रहे। विशिष्ट अतिथि बीडीओ सीताराम खारिया, सरपंच छाेटी, सुभाष छब्बरवाल, पूर्व सरपंच किरण रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र बगड़िया ने की। झंडाराेहण सीताराम खारिया ने किया। मार्च पास्ट की सलामी उप जिला प्रमुख ने ली। इस दाैरान पूनम सिंघल, सत्यप्रकाश शर्मा, पवनकुमार सहित कई लाेग माैजूद रहे। पहला मैच प्रिंस सैकंडरी स्कूल और सीमारला जागीर के बीच हुआ। जिसमें प्रिंस स्कूल विजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *