प्रतियोगिता:अलवर ओपन स्टेट ताइक्वांडो स्पर्धा में जैसलमेर एकेडमी के आठ खिलाड़ियों ने जीते पदक
अलवर में हुई प्रथम अलवर ओपन स्टेट ताइक्वांडो स्पर्धा में जैसलमेर की नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी तथा एडोर इंटरनेशनल स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने कोच कुलदीप सिंह भाटी और विकास चौधरी के नेतृत्व में भाग लिया। एकेडमी के 10 में से 8 छात्रों ने पदक जीतकर जैसलमेर का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में पदक जीतकर जैसलमेर लौटने पर टीम मैनेजर एडवोकेट प्रदीप चौधरी और टीम इंचार्ज ममता शर्मा डायरेक्टर इंडोर इंटरनेशनल स्कूल रामगढ़ ने खिलाड़ियों व कोच का सम्मान किया। प्रतियोगिता में मोहित देवपाल ने सब जूनियर बॉयज अंडर 36 में स्वर्ण पदक, राहुल ने सब जूनियर बॉयज ओवर 65 में स्वर्ण पदक, योगेश राजपुरोहित ने सब जूनियर बॉयज 44 किलो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
इसी प्रकार नेहा मीणा ने सब जूनियर गर्ल्स अंडर 32 में स्वर्ण पदक, कनिष्का ने सब जूनियर गर्ल्स अंडर 35 में रजत पदक, युवराज ने सब जूनियर बॉयज अंडर 21 में रजत पदक, खान सिंह ने सब जूनियर बॉयज अंडर 36 में रजत पदक तथा अमन ने सब जूनियर बॉयज अंडर 26 में कांस्य पदक हासिल किया।