संभागीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण:बोले- कृषि भूमि पर पट्टे पंचायत के लोगों की सर्वसम्मति से ही हो सकता है प्रावधान
जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव बुधवार को औचक निरीक्षण पर सीकर आए। इस दौरान आयुक्त ने जिले के रानोली ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब पंचायत के लोगों ने कृषि भूमि पर पट्टा जारी करने के लिए कहा तो जवाब में आयुक्त यादव ने कहा कि इसका प्रावधान तब ही हो सकता है जब पूरी की पूरी ग्राम पंचायत के समस्त कृषि भूमि भूधारक सर्वसम्मति से कलेक्टर के समक्ष कोई प्रस्ताव पेश करें।
इस दौरान जानकारी देते हुए संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य में 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांव के संग अभियान शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी आबादी क्षेत्र में वार्ड वार शिविर लगाकर आमजन के राजस्व, समाज कल्याण सहित कई विभागों के लंबित कार्यों एवं प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया जा रहा है। यादव ने कहा कि दोनों ही अभियानों का मुख्य उद्देश्य आमजन को तुरंत प्रभाव से लाभ प्रदान करना है। जिसके लिए सरकार ने विभाग के उच्च स्तरीय अधिकार शिविर में कार्यरत राजकीय कर्मचारियों को सौंपे हैं।
कृषि भूमि पर पट्टा जारी करने की बात पर बोले आयुक्त
यादव ने कहा कि राज्य में अधिकतर ग्राम पंचायत स्तर पर कुछ लोगों की मुख्य समस्या यही है कि कृषि भूमि पर उन्हें पट्टा नहीं मिल रहा है। जिसका समाधान यही है कि पूरी पंचायत के सभी कृषि भूमि धारक निर्विरोध होकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्ताव पेश करें। जिससे कि उस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भिजवाकर उसका कुछ प्रावधान किया जा सके।