Mon. Nov 4th, 2024

संभागीय आयुक्त ने की अभियान की समीक्षा:यादव ने कहा- शिविरों में अधिकारी ढंग से मॉनिटरिंग करें, क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करवाएं

सीकर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार काे सर्किट हाउस में प्रशासन गांवों व शहरोंं के संग अभियान से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्हाेंने अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों को शिविरों में जाकर मामलाें का निस्तारणा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि लाेगाें के जरूरी काम एक ही छत के नीचे हाें।

ऐसे में कैंप के लिए आमजन काे ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं। उन्हाेंने पुराने प्रकरणों का आपसी सहमति से निपटारा कराने के साथ ही पथरगढ़ी, सीमाज्ञान, रास्तों के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक को डीएपी की उपलब्धता एवं आपूर्ति का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त यादव ने सहकारिता विभाग को निर्देश दिए कि सहकारिता विभाग लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यक्तियों को कृषि औजार की दुकान खोलने सहित अन्य कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध करवाएं। पीडल्यूडी काे क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क करवाने व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को राज्य सरकार की योजनाओं से लाेगाें काे लाभांवित करने के निर्देश दिए।

मीटिंग में एडीएम धारासिंह मीणा, एएसपी रामचन्द्र मूंड, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय चुन्नीलाल, बिजली निगम एसई नरेंद्र गढ़वाल, सीपीओ नरेन्द्र भास्कर, यूआईटी सचिव इन्द्रजीत सिंह, डीएसओ राजपाल यादव, एसडीएम धोद मिथलेश कुमार, सीडीईओ लालचंद बलाई, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, कृषि उप निदेशक अजीत सिंह मौजूद रहे।

रानाेली में किया कैंप का निरीक्षण

प्रशासन गांवों के संग अभियान का बुधवार को संभागीय आयुक्त दिनेश यादव व कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रानोली में लगाए गए शिविर में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संभागीय आयुक्त यादव ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सरकार की इस पहल से लोगों को काफी फायदा हो रहा है। शिविर में राजस्व संबंधी 67, नामांतरण की स्वीकृति, आबादी भूमि में 51 आवासीय पट्टों के वितरण, 5 फसली ऋण, 326 खाता शुद्धिकरण, 32 बंटवारा, 4 रास्ते के प्रकरण व 298 नकल, 212 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *