7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित:शिव वाटिका में 22 व 25 को प्रशासन शहरों के संग शिविर
श्रीगंगानगर प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से शुरू हुए अभियान के तहत 21 अक्टूबर से जिले की 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि 21 अक्टूबर को गांव रोहिड़ांवाली, दलपतसिंहपुरा, 34 एलएनपी, सरदारपुरा बीका, 8 केबी, 17 केएनडी तथा 8 एसएचपीडी, 22 अक्टूबर को गांव लठ्ठांवाली, मन्नीवाली, 1 पीएस, लुहारा, 21 एसजेएम, 17 एमडी, 6 एपीडी तथा राजियासर स्टेशन में, 25 अक्टूबर को खाटलबाना, सरदारपुराजीवन, 48 जीजी, 5 केके, करड़वाली, 12जीबी तथा मोकलसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, प्रशासन शहराें के संग अभियान के तहत गुरुवार को श्रीगंगानगर मुख्यालय पर नगरपरिषद क्षेत्र में शिव वाटिका में शिविर आयोजित किया जाएगा। नगरपरिषद आयुक्त सचिन यादव ने बताया कि 22 व 25 अक्टूबर को शिव वाटिका में वार्ड नंबर 44 व 45 के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में अपंजीकृत दस्तावेजों के आधार पर पट्टे जारी करना, कृषि भूमि की योजना के पट्टे, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे तथा लीज होल्ड पट्टों को फ्री होल्ड में बदलना इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्य शिविर में किए जाएंगे