चैंपियंंस लीग:आखिरी 20 मिनट में हुए सभी गोल, बायर्न 4-0 से जीता, लेवानडोस्की लीग में लगातार 19 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
यूएफा चैंपियंस लीग में जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने पुर्तगाल के क्लब बेनफिका को उसके घरेलू मैदान पर 4-0 से हराया। ग्रुप ई के इस मुकाबले में चारों गोल दूसरे हाफ में हुए। ये सभी गोल अंतिम 20 मिनट में हुए। लेरॉय साने ने 70वें, 84वें मिनट में और रॉबर्ट लेवानडोस्की ने 82वें मिनट में गोल किए। बेनफिका के एवर्टन सोरेस ने 80वें मिनट में ओन गोल किया। टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। लेवानडोस्की चैंपियंस लीग में लगातार 19 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस बीच, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अटलांटा को 3-2 से हराया। टीम की यह तीन मैच में लगातार दूसरी जीत है। अटलांटा के मारियो पासालिक ने 15वें मिनट और मेरिह डेमिरली ने 28वें मिनट में गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। मार्कस रैशफोर्ड ने 53वें और हैरी मैक्ग्वायर ने 75वें मिनट में गोलकर यूनाइटेड को बराबरी दिला दी। 81वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूनाइटेड के लिए विजयी गोल किया।
युवेंटस की लगातार तीसरी जीत, 9 पॉइंट के साथ टेबल में टॉप पर
इटैलियन क्लब युवेंटस ने रूसी क्लब जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग को 1-0 से हराया। देजान कुलुसेवस्की ने 86वें मिनट में गोलकर टीम को जीत दिलाई। युवेंटस की यह लीग में लगातार तीसरी जीत है। टीम 9 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं, बार्सिलोना ने डायनेमो कीव को 1-0 से हराया।
बार्सिलोना के गेरार्ड पिक ने 36वें मिनट में गोल किया। टीम की यह लगातार दो हार के बाद पहली जीत है। चेल्सी ने माल्मो एफएफ को 4-0 से हराया। टीम की यह इस सीजन में सबसे बड़ी जीत है। चेल्सी के एंड्रियास क्रिस्टेंसेन ने 9वें, जॉर्गिन्हो ने 21वें, 57वें और केई हावर्ट्ज ने 48वें मिनट में गोल किए।