प्रशासन शहरों के संग अभियान:नगर परिषद आयुक्त ने घर- घर जाकर पट्टे लेने की अपील
करौली प्रदेश भर में प्रशासन शहरों के संग अभियान जोर शोर से चल रहा है जिसमें शहरी सरकार नगर परिषद एवं नगर पालिका द्वारा लोगों को पट्टे निर्माण सहित अन्य कई कार्य मौके पर ही किए जा रहे हैं ।इसी के चलते नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा ने अपने कार्मिकों के साथ गुरुवार देर शाम को करौली नगर परिषद क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया और अधिक से अधिक प्रशासन शहरों के संग अभियान का लाभ उठाने की अपील की।
नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्मिक आकाश कुमार शर्मा, बृजभूषण शर्मा, जैनुअल आबेदीन, लक्ष्मी नारायण एवं नगर मित्रों एवं अन्य के सहयोग से हिंडौन गेट से चौधरी पाड़ा होते हुए स्टेट बैंक, स्टेट बैंक से फूटाकोट, पुरानी नगर परिषद, सदर बाजार होते हुए बड़ा बाजार, बजीपुर गेट, सब्जी मंडी, भुड़ारा बाजार, गणेश गेट चौराहे तक लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिक से अधिक भाग लेने की तथा 99ए के अंतर्गत पट्टे लेने के लिए अपील की। इस दौरान आवेदन फॉर्म, अभियान कार्यक्रम के पंपलेट, नगर मित्रों के नंबर भी वितरित किए। साथ ही पट्टे से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया।