गहलोत-माकन-डोटासरा का जोधपुर दौरा:महिपाल मदेरणा के गांव में जाकर जताएंगे संवेदना, नागौर-जयपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का करेंगे निरीक्षण
जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोवन्द सिंह डोटासरा को साथ लेकर प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की हकीकत देखने शिविरों का दौरा करेंगे। आज सुबह 10.30 जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर जोधपुर के ओसियां में लक्ष्मणनगर-चाड़ी ये तीनों नेता पहुंचेंगे। पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर शोक संवेदना जताने तीनों उनके निवास जाएंगे। साथ ही प्रशासन के शिविर का दौरा करेंगे। फिर नागौर के निम्बोला-बिस्वा और आखिर में जयपुर के जोबनेर में डेहरा पहुंचकर तीनों शीर्ष नेता प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविरों का विजिट करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश प्रभारी अजय माकन को गुड गवर्नेंस की सोच के साथ शुरू किए गए शिविर दिखाना चाहते हैं। साथ ही यह बताना चाहते हैं कि आम जनता के काम इन शिविरों में हो रहे हैं। लेकिन इससे पहले गुरूवार को ही मुख्यमंत्री ने अभियान की सुस्त रफ्तार और ढिलाई बरतने पर आला अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। अगले ही दिन दौरे को लेकर अफसरों में हड़कम्प मचा हुआ है। रात से ही सीएम के दौरे की तैयारियों में आला अधिकारी जुटे हुए हैं।
जोधपुर, नागौर और जयपुर में दौरे का रूट मैप
गहलोत-माकन-डोटासरा सुबह 10:30 बजे जयपुर से जोधपुर के ओसियां जाएंगे। जहां लक्ष्मणनगर-चाड़ी में शिविर का निरीक्षण करेंगे। साथ ही शिविर में आए लोगों से भी बातचीत करेंगे। 12.30 बजे ओसियां से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे नागौर के निम्बोला-बिस्वा पहुंचेंगे। यहां प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का जायजा लेंगे। दोपहर 2 बजे निम्बोला-बिस्वा से उड़ान भरकर दोपहर 2.30 बजे जयपुर के डेहरा-जोबनेर पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का विजिट करेंगे। अधिकारियों और आम लोगों से फीडबैक भी लेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे डेहरा-जोबनेर से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौटने के कार्यक्रम प्रपोज्ड है।
अभियान की सुस्त चाल से नाराज हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को ही प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की रिव्यू बैठक लेकर अभियान में ढिलाई और लापरवाही पर अरबन डवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट और लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के आला अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है। अशोक गहलोत अब कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ खुद निरीक्षण करेंगे कि आम जनता को इन शिविरों का कितना फायदा मिल रहा है। मुख्यमंत्री की विजिट से प्रशासनिक अमले में भी हड़कम्प है। संभागीय आयुक्त, कलेक्टर्स, तहसीलदार से लेकर तमाम अधिकारी रात से ही विजिट वाले शिविरों में दौरे की तैयारियों को लेकर जुटे हैं।