Mon. Nov 4th, 2024

ट्रेन की सौगात:बांद्रा टर्मिनस-मऊ जंक्शन के बीच 26 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

सवाई माधोपुर त्योहारी सीजन में बढ़ते यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनस-मऊ जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (स्पेशल ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर) चलाने का निर्णय लिया है। कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09193 एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 10.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12.05 बजे कोटा आएगी।

यहां पर 12.15 बजे कोटा से प्रस्थान करके, सवाईमाधोपुर से 1.40 बजे, गंगापुर सिटी से दोपहर 2.35 बजे, हिंडौन सिटी से 3.15 बजे, बयाना से शाम 4.05 बजे रवाना होकर गुरुवार प्रात: 9.00 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09194 आगामी 28 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक हर गुरुवार को मऊ से रात्रि 7.00 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन बयाना से प्रातः 10.50 बजे, हिंडौन सिटी से 11.15 बजे, गंगापुर से 11.55 बजे, सवाईमाधोपुर से दोपहर 12.40 बजे, प्रस्थान करके कोटा दोपहर 2.00 बजे आकर 2.05 बजे कोटा से प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 4.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच, सामान्यद्वितीय श्रेणी के 4 कोच, तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 24 कोच रहेंगे। यह स्पेशल गाड़ी बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा केंट, शमशाबाद टाऊन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, जंघई, मरयाहूं, जौनपुर, औड़िहार स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *