दिक्कत…#हल्द्वानी: उत्तराखंड में अब भी फंसे हैं 700 से ज्यादा पर्यटक
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में 700 से ज्यादा पर्यटक अलग-अलग कारणों से फंसे हुए हैं। इनमें चार विदेशी पर्यटकों के फंसे होने की सूचना है।
नैनीताल जिले में 165 से ज्यादा पर्यटक फंसे हैं। कुछ पर्यटकों की गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया है। उत्तराखंड में तीन दिन हुई बारिश ने पर्यटकों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
एसपी सर्वेश पवार ने बताया कि एसडीएम से संपर्क कर पर्यटकों की गाड़ी में पेट्रोल भरवाया गया है। कई पर्यटकों का बीमार होने पर इलाज चल रहा है।
बागेश्वर जिले में करीब 400 से ज्यादा पर्यटक अब भी फंसे हुए हैं। रानीकोटा-देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से कोटाबाग ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का संपर्क कोटाबाग और नैनीताल से कट गया है। काश्तकारों की फसलें आपदा में नष्ट हो चुकी हैं। बांसी के बुरासी नाले में बना पुल टूटने की कगार पर है।