पटवारी भर्ती परीक्षा:कोटा और जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे कोटा से 23 और 24 अक्टूबर को कोटा व 24-25 अक्टूबर को जयपुर से स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा। इसकी टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09819 कोटा से रात 7.45 बजे प्रस्थान करके, लाखेरी से 08.30 बजे, इंद्रगढ़ से 8.45 बजे, सवाईमाधोपुर से रात 9.35 बजे, वनस्थली निवाई से 10.32 बजे, दुर्गापुरा से 11.28 बजे प्रस्थान करके जयपुर रात 11.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर से 24 और 25 अक्टूबर को देर रात 12.30 बजे रवाना होकर दुर्गापुरा से 12.43 बजे, वनस्थली निवाई से 1.39 बजे, सवाईमाधोपुर से तड़के 4.20 बजे, इंद्रगढ़ से 4.47 बजे, लाखेरी से 5 बजे प्रस्थान करके कोटा जंक्शन पर प्रात: 6.10 बजे पहुंचेगी।
35 अतिरिक्त राेडवेज बसें चलेंगी, 21 से 25 अक्टूबर तक अभ्यर्थी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे
कोटा रोडवेज डिपो से अभ्यर्थियों के लिए 35 एक्स्ट्रा बसों का इंतजाम किया जाएगा। अभ्यर्थियों को आने जाने के लिए गुरुवार से ही रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है, जो 25 अक्टूबर तक लागू रहेगी। चीफ रोडवेज प्रबंधक रघुराज सिंह राजावत ने बताया कि 23 अक्टूबर को कोटा रोडवेज आगार की 10 और अन्य डिपो की 25 बसों को अभ्यर्थियों के लिए रोककर रखा जाएगा।
इसी तरह 24 अक्टूबर को भी इतनी ही बसों का इंतजाम होगा। राजावत ने बताया कि 21 अक्टूबर से ही पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर फ्री में यात्रा कर सकेंगे।