प्रशासन गांवों के संग अभियान:7 पंचायतों में हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर
सवाई माधोपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को तहसील सवाई माधोपुर के श्यामपुरा, चौथ का बरवाड़ा की बिंजारी, बौंली की बागडोली, मलारना डूंगर की भूखा ग्राम पंचायत में, तहसील गंगापुर की उमरी, बामनवास की लिवाली एवं खंडार की अक्षयगढ़ पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ। इसमें हजारों ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों के मौके पर आवेदन भरवाए गए, अटके हुए कार्यों और समस्याओं का समाधान किया गया।
इन शिविरों में 22 विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरों में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। नए कनेक्शन, बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई।