Thu. Dec 5th, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान:बीकानेर में 25 अक्टूबर से 24 दिसंबर तक लगेंगे शिविर, 31 दिसंबर तक फॉलोअप कैंप

राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बीकानेर शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे और 24 दिसंबर तक चलेंगे। इसके बाद 31 दिसम्बर तक फॉलो अप कैंप लगेंगे। नगर निगम ने एक ही दिन में एक ही परिसर में 3 से 4 वार्डों के शिविर लगाए हैं, जिससे भारी भीड़ में कोरोना गाइडलाइन की पालना संभव नहीं होगी।

इन शिविर में आम आदमी अपनी समस्या दर्ज करा सकता है। इसके अलावा पट्‌टे वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है। हर वार्ड में निर्धारित समय तक रहने वालों को नगर निगम पट्‌टे वितरित कर सकता है। हालांकि पट्‌टा वितरण की प्रक्रिया काफी लंबी होने से बहुत कम संख्या में पट्‌टे बनने की उम्मीद है।

इस तरह लगेंगे शिविर-:

वार्ड संख्या दिनांक स्थान
57, 58 25-26 अक्टूबर जस्सोलाई तलाई बी.एड. कॉलेज
72, 73, 74 28 से 30 अक्टूबर महेश भवन, डागा चौक
59, 60, 61 1 व 2 नवम्बर सुथारों की पंचायत भवन, दर्जियों की गुवाड़
75, 76 8 व 9 नवम्बर सुरज भवन आसानियों का चौक
78, 79, 80 11 से 13 नवम्बर बजरंग भवन, फुल बाई कुएं के पास
3, 4, 5 15 से 17 नवम्बर जवाहर स्कूल भवन
6, 28, 47, 23 व 24 22 से 24 नवम्बर नगर निगम कार्यालय गंगाशहर
26, 27, 46 25 से 27 नवम्बर रामपुरिया भवन गंगाशहर
7, 30 29 व 30 नवम्बर जिला उद्योग केंद्र रानी बाजार
8, 31, 32 2 से 4 दिसम्बर सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण
9 6 व 7 दिसम्बर संस्कार भवन, शिवबाड़ी रोड
17 9 व 10 दिसम्बर आवासन मंडल कार्यालय मुक्ता प्रसाद नगर
64 व 65 13 व 14 दिसम्बर स्वर्णकार भवन रानी बाजार
48, 50, 51, 52 16 से 18 दिसम्बर नगर निगम मुख्य कार्यालय
67, 68, 69 20 व 21 दिसम्बर नगर निगम भंडार
67, 70, 77 23 व 24 दिसम्बर पीएमवी पैलेस चौखूंटी
फॉलो अप कैंप सभी वार्डों का 27 से 31 दिसम्बर तक नगर निगम मुख्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *