Thu. Dec 5th, 2024

वार्डों में लगेगा प्रशासन शहरों के संग शिविर:मिर्जापुर कैंप में समस्या लेकर पहुंचे लोग, सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेगा शिविर

गंगापुर सिटी प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब शिविर वार्डों में लगाए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया हैं। अब तक शिविर नगर परिषद सभागार में वार्ड वाइज लगाए जा रहे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब शिविर वार्डों में लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को शिविर की शुरूआत मिर्जापुर से हुई।

आयुक्त दीपक चौहान ने बताया कि अभियान के नोडल प्रभारी अधिकारी अरविंद गुप्ता और सह प्रभारी मनमोहन दुबे होंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड 9, 10, 11 में शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक स्कूल नं. 5 मिर्जापुर में कैंप लगा। जिसमें लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। 25 से 26 अक्टूबर को भी यहां कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा वार्ड 12, 13, 14 का 27 से 29 अक्टूबर तक बजाजा मैरिज होम कल्याणजी गेट, वार्ड 15, 16, 17 का 1 नवंबर से 3 नवंबर तक चूलीगेट नंबर 2 स्कूल के पास, वार्ड 18, 19, 20, 21, 22 का 8 नवंबर से 12 नवंबर तक कोलीपाडा नंबर 3 स्कूल के पास, वार्ड 23, 24, 25, 26 का 15 नवंबर से 18 नवंबर तक अग्रवाल धर्मशाला में, वार्ड 27, 28, 29, 30, 31, 32 का 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पंचायत समिति परिसर गंगापुर, वार्ड 33, 34, 35, 36, 37, 38 का 29 नवंबर से 30 नवंबर तक 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक हायर सेकेण्डरी पार्क गंगापुर में लगाया जाएगा।

वार्ड 39, 40, 41, 42, 43, 44 का 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक थोक फल सब्जी मंडी परिसर, वार्ड 45, 46, 47, 48, 49 का 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक मीन भगवान मंदिर वसुंधरा कॉलोनी, वार्ड 50, 51, 52, 53, 54, 55 का 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आर्शिवाद मैरिज होम और वार्ड 56, 57, 58, 59, 60 का 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भौमियाजी का बाग दशहरा मैदान में शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगा। राजकीय अवकाश होने पर अगले दिन कैंप आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *