गहलोत के कार्यक्रम में MLA रहे गायब:विधायकों को नहीं भेजा बुलावा, जिलाध्यक्ष बोले- पार्टी निर्देशों पर उपचुनाव में लगा रखी है ड्यूटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को नागौर जिले की निम्बोला बिश्वा पंचायत में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के तहत आयोजित शिविर में पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और जिला प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद थे, लेकिन इस दौरान जिले के 6 कांग्रेसी विधायकों में से 5 विधायक नदारद थे।
लाडनू विधायक मुकेश भाकर, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, जायल विधायक मंजू मेघवाल, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया और नावां विधायक महेंद्र चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच 6 में से 5 विधायकों का सीएम गहलोत के कार्यक्रम में नहीं आना चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए ज्यादातर विधायकों को अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी गई। एक विधायक ने बताया कि उन्हें तो सोशल मीडिया से ही इस कार्यक्रम की जानकारी मिली।
मुझे जानकारी नहीं दी गई
डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने बताया कि पार्टी निर्देशों पर वे लगातार वल्लभनगर विधानसभा के उपचुनाव में लगे हुए हैं। उन्हें एक दिन पहले देर शाम सोशल मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली। मैं अपनी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त था। मुझे CMO या कहीं से कार्यक्रम में आने के लिए भी कोई अधिकृत सूचना या निर्देश नहीं दिए गए थे।
जिलाध्यक्ष का तर्क- चुनाव में ड्यूटी लगा रखी है
जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने बताया कि अधिकतर विधायकों को उप चुनाव प्रचार की ड्यूटी में लगाया हुआ है। एकाध विधायक जयपुर मीटिंग्स में थे। इसके अलावा किसी विधायक को CMO और पार्टी स्तर से भी कार्यक्रम में नहीं बुलवाकर अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में जनता को लाभ पहुंचाने के निर्देश थे। स्थानीय डेगाना MLA विजयपाल मिर्धा ने भी सरकारी कार्यक्रम के चलते अपने स्तर पर किसी को नहीं बुलवाया था।