Wed. Nov 6th, 2024

जिले की 6 पंचायतों में 25 को होंगे शिविर कार्यक्रम:अब प्रशासन गांवों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में 3 बजे से होगी परिवादी की सुनवाई

सवाई माधोपुर प्रशासन गांवों के संग अभियान को नया रूप देते हुए इसे सुनवाई का अधिकार अधिनियम से जोड़ दिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रत्येक शिविर में शाम 3 बजे से सुनवाई शुरू होगी तथा परिवादी को भी बोलने का मौका मिलेगा। न केवल व्यक्तिगत परिवाद बल्कि सार्वजनिक समस्या, विकास कार्य में भी इस अधिनियम के अन्तर्गत कैम्प में सुनवाई होगी। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि सबसे पहले परिवादी हैल्प डेस्क पर जाएगा, जहां निर्धारित निशुल्क आवेदन पत्र पर उसका परिवाद लिखा जाएगा। इससे परिवादी टाइप करवाने में होने वाली परेशानी और खर्च से बच सकेगा।

परिवाद को रजिस्टर में दर्ज कर परिवादी को रसीद दी जाएगी। इसकी एक प्रति परिवाद पर लगाकर संबंधित विभाग की डेस्क पर पहुंचाया जाएगा। उस विभाग की डेस्क पर भी इस परिवाद का पंजीयन होगा। संबंधित विभाग का अधिकारी शाम 3 बजे से शुरू होने वाली सुनवाई में बताएगा कि परिवाद का क्या निस्तारण हुआ या कब तक क्या कार्रवाई की जानी है। परिवादी को भी बोलने का मौका मिलगा।

परिवादी सन्तुष्ट न हुआ तो सुनवाई के अधिकार अधिनियम के तहत अपील कर सकेगा तथा अपील में पाया गया कि कैम्प में उसे नियमानुसार राहत नहीं दी गई थी या काम नहीं हुआ तो पहली सुनवाई करने वाले अधिकारी के खिलाफ अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई होगी। इस सुनवाई के समय की सूचना कैम्प में बार-बार माइक से दी जाएगी। माइक से बार-बार यह भी सूचना देनी है कि ई-मित्र संचालक को किसी भी काम के लिए 1 पैसा भी नहीं देना है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रति कैम्प कम से कम 3 ई-मित्र लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

शिविर में निबटाए ग्रामीणों अटके कार्य
प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों के लिए वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए अच्छा मंच एवं अवसर साबित हो रहा है। ग्रामीणों को उनकी पंचायत मुख्यालय पर ही अधिकारियों द्वारा समस्याओं एवं बकाया कार्यों का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।

शुक्रवार को सवाई माधोपुर तहसील की लहसोडा, मलारना डूंगर की कुंडली नदी, गंगापुर सिटी की सलेमपुर एवं बामनवास तहसील की गुडला एवं खंडार के सिंगोर कलां पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। इसमें हजारों ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों के मौके पर आवेदन भरवाए, अटके हुए कार्यों और समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने लोगों को जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी।
जिले की 6 पंचायतों में 25 को होंगे शिविर कार्यक्रम
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 25 अक्टूबर को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को सवाई माधोपुर तहसील के बाडोलास, चौथ का बरवाड़ा के टापुर, बौंली के बपूई, मलारना डूंगर के भारजा नदी, वजीरपुर के फुलवाड़ा और बामनवास के कोहली प्रेमपुरा में शिविरों का आयोजन होगा। इनमें 22 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन एवं समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *