पोल्ट्री फार्मिंग विषय पर ऑनलाइन शिविर:सिरोही में बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सिरोही राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र सिरोही के प्रभारी अधिकारी डॉ सुदीप सोलंकी के निर्देशन में डॉ दीपक गिल और डॉ नरसी राम गुर्जर की ओर से बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग विषय पर ऑनलाइन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पशु पालकों को बताया कि बैकयार्ड मुर्गी पालन में मुर्गियों को आंगन या घर के पिछवाड़े में पड़ी खाली जगह में आसानी से पाला जा सकता हैं। इसमें आप देसी मुर्गियों का चयन कर पशुपालक अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।
ये मुर्गियां आहार के रूप में हरे चारे और घर की बची फल-सब्जियों के छिलके, अनाज, खरपतवार के बीच दाने और कीड़े मकोड़े आदि खाकर अपना जीवन यापन कर लेती हैं, लेकिन अधिक उत्पादन के लिए इन मुर्गियों को कुछ अतिरिक्त आहार की भी आवश्यकता होती है. इसलिए उनको मक्का, बाजरा, चावल खली, कैल्शियम आदि दिया जाना चाहिए।
अंडों की बढ़ती मांग को देखते हुए मुर्गी पालन अच्छी कमाई वाला रोजगार का साधन होता जा रहा है. कम पूंजी में मोटी कमाई का यह एक बेहतर रास्ता साबित हो रहा है. बढ़ती आबादी और घटते रोजगार में आजकल बेरोजगार युवक कृषि और पशुपालन को व्यवसाय के रूप में बहुत तेजी से अपना रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में 34 पशुपालकों ने भाग लिया।