बैठक:शिविर में लोगों को मिले योजनाओं का लाभ: आयुक्त
झालावाड़ प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से शुक्रवार को हुई। जिसमें संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने कलेक्टर व अभियान से संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को शिविरों में आवश्यक रूप से भाग लेकर विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा कर कमियों को दूर करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, खाद्य सुरक्षा योजना, चिरंजीवी योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं में प्रत्येक नागरिक को पात्रता के अनुसार लाभ प्रदान करने के निर्देश देते हुए सभी विभागों को लाभान्वितों का भौतिक सत्यापन कर, अपात्र लोगों का नाम पृथक करने की जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक शिविर में 2 ई-मित्र कियोस्क स्थापित कर योजनाओं के ऑनलाइन पंजीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए।
श्रम विभाग के निरीक्षकों के रिक्त पदों के विरूद्ध पंचायतीराज विभाग के विकास अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज देकर विभागीय योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करवाने, पंचायतीराज विभाग को शिविरों में निशुल्क पट्टे, ग्रामीण विकास की योजनाओं का सत्यापन करने तथा शिविर में ही आवश्यक स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान कलेक्टर हरिमोहन मीना ने प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान एडीएम राधेश्याम डेलू, जिला परिषद सीईओ श्रीनिधि बीटी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निराकरण नहीं हो रहा तो उन्हें समय बताएं
शिविर आयोजन के बाद संबंधित ग्राम पंचायत में यदि किसी विभाग की समस्या लंबित रहती है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। ऐसे प्रकरण जिनका शिविर के दौरान निराकरण संभव नहीं है उनके दस्तावेज लेकर निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित कर परिवादी को उसके बारे में अवगत भी कराएं।