Wed. Nov 6th, 2024

शिविर का अवलोकन:प्रशासन शहरों के संग शिविरों में समस्याओं का त्वरित व निर्णायक समाधान करें: राजपुरोहित

जैसलमेर प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए राज्य सरकार की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को जैसलमेर नगर परिषद प्रांगण में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत संचालित शिविर का अवलोकन किया।

नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों द्वारा संपादित की जा रही गतिविधियों को देखा और बेहतर कार्य संपादन के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों शाश्वत लीज डीड दस्तावेज प्रदान किए। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उप जिलाप्रमुख डॉ. बीके बारूपाल, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खां सहित पार्षद, नगर परिषद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक, गणमान्य नागरिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

श्यामसिंह राजपुरोहित ने अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि शिविर को अधिक से अधिक उपयोगी बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों की समस्याओं का त्वरित एवं निर्णायक समाधान करवाएं। विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में जरूरतमंदों को लाभांवित करें तथा नगरीय विकास एवं नागरिकों के उत्थान में अपनी पूरी पूरी सहभागिता सुनिश्चित करें।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं उप जिला प्रमुख डॉ. बीके बारुपाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों को शहरवासियों के लिए राज्य सरकार का वरदान बताया और नागरिकों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। अंत में नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *