समीक्षा बैठक हुई:चिकित्सा सेवाओं का राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया
सवाई माधोपुर राज्य स्तर से आई टीम ने शुक्रवार को जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में मौसमी बीमारियों, कोविड वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टीम में डॉ. राजा चावला निदेशक, डॉ. वीरभान सिंह एवं डॉ सुनील एरन एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज भरतपुर शामिल रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तेजराम मीना ने बताया कि टीम ने जिला अस्पताल में स्थित ऑक्सीजन प्लांट्स का निरीक्षण कर उनकी क्षमता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर जिले की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की। बैठक में बीसीएमओ व जिला अस्पताल के चिकित्सकों से वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोविड टीकाकरण, ब्लड स्लाइड कलेक्शन, एक्टिव केस, एंटीलार्वा गतिविधियां, फॉगिंग, घर घर सर्वे, रिपोर्टिंग, मॉनिटरिंग की समीक्षा की।
टीम ने मौसमी बीमारियों को लेकर जिला, ब्लॉक, सैक्टर स्तर पर किए जा रहे कार्यों और उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग की सराहना की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों पर काबू पाने के लिए जांच कार्य को बढ़ाया जाए। इसके लिए जिला अस्पताल की लैब 24 घंटे व सीएचसी पीएचसी पर लैब को 12 घंटे चालू रखा जाए। इस अवसर पर सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एसएन अग्रवाल, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।