Sat. Nov 2nd, 2024

टी-20 वर्ल्ड कप में आज दो चैंपियंस की भिड़ंत:डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से, दोनों के पास तगड़े बल्लेबाज

टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार (23 अक्टूबर) से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। ग्रुप-1 के तहत होने वाले दिन के दूसरे मैच में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम भी 2010 में इस फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है। साथ ही इंग्लैंड ने 2019 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।

खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने 2017 टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर ही खिताब अपने नाम किया था। लिहाजा, यह मैच इंग्लैंड के लिए हिसाब चुकता करने का मौका भी है। दोनों टीमों के पास पावर हिटर्स की भरमार है। लिहाजा इस मुकाबले में खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं।

इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं। टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलनी है।

पिच एंड कंडीशंस
मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। हाल में समाप्त हुए IPL में यहां पिछले पांच मुकाबलों में 3 में बाद में बैटिंग करने वाली और 2 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। हालांकि, अक्टूबर के दूसरे हाफ में दुबई में ओस ज्यादा गिरने लगती है। लिहाजा बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। जहां तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों का सवाल है तो यहां अब तक 62 मैच हुए हैं। इनमें से 34 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 27 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। 1 मुकाबला टाई रहा है।

टीम न्यूजः मलान को बाहर बैठना पड़ सकता है
बेन स्टोक्स और सैम करन जैसे ऑलराउंडर्स के न होने से इंग्लैंड की टीम का बैलेंस कुछ गड़बड़ाया हुआ है। वेस्टइंडीज की टीम स्पिन के खिलाफ दमदार है। ऐसे में इंग्लैंड पेस हैवी अटैक को तरजीह दे सकता है। इस कारण टीम एक बैट्समैन को कम कर सकती है। इस स्थिति में टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के नंबर-1 बल्लेबाज डेविड मलान को बाहर बैठना पड़ सकता है।
वेस्टइंडीज की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। मिडिल ऑर्डर में कप्तान किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल के रूप में उसके पास दो बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं। उसे पहले एविन लेविस, लेंडर सिमंस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे स्टार बल्लेबाज भी आएंगे।

मैच अप्सः बटलर के खिलाफ अहम हो सकते हैं ब्रावो
जोस बटलर टी-20 क्रिकेट के बेहद खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। उनके खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ड्वेन ब्रावो को जल्दी आक्रमण पर ला सकती है। ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में बटलर को 3 बार आउट किया है और एवरेज सिर्फ 19 का रखा है।

वेस्टइंडीज की टीम में कई लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं। ऐसे में मोइन अली की ऑफ स्पिन इंग्लैंड के काफी काम आ सकती है।

प्रिडिक्शनः वेस्टइंडीज को दोनों वार्म अप मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, इंग्लैंड ने 1 मैच जीता और भारत के खिलाफ उसे हार मिली। मौजूदा मोमेंटम के हिसाब के इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *