मौसम अपडेट:पश्चिमी विक्षाेभ के कारण आज प्रदेश में बारिश होने की संभावना
कोटा एक बार फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय हाेने से बारिश की संभावना है। माैसम विभाग की ओर से इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। वहीं, दूसरी ओर शहर में शुक्रवार काे अधिकतम पारा 33.4 डिग्री और न्यूनतम पारा 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार काे अधिकतम पारा 33 डिग्री और न्यूनतम 20.3 डिग्री सेल्सियस था।
माैसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लाेनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। इस तंत्र का सर्वाधिक असर बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में 23 अक्टूबर को रहेगा। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर व झुंझुनूं जिलों के कुछ स्थानों पर 23 अक्टूबर को बादल गर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 24 अक्टूबर को भी प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
25 अक्टूबर से इस सिस्टम का असर पूरी तरह से समाप्त होगा और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। बारिश की संभावना के मद्देनजर किसानों काे सलाह दी जाती है कि पकी फसलाें काे भीगने से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें।