Thu. Nov 7th, 2024

विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने किया ऐलान:विधायक कोष से खेल ग्राउंड के लिए 10 लाख, 80 लाख की लागत से बनेगी डूमरा कुमावास सड़क,डूमरा में खुलेगी पीएचसी

नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा आज डूमरा गांव पहुंचे विधायक राजकुमार शर्मा ने डूमरा गांव में लगे प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। राजकुमार शर्मा ने शिविर में आने वाले लोगों से वन टू वन बातचीत की और शिविर में किसी तरह की परेशानी के बारे में पूछा। शिविर में आने वाले लोगों ने विधायक को बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान से आमजन की सालों की समस्या का मिनटों में निपटारा हो रहा है। शिविर में आये लोगों ने राज्य सरकार का धन्यवाद दिया। राजकुमार शर्मा ने शिविर में सभी की समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

डूमरा गांव पहुंचे विधायक राजकुमार शर्मा का उनके समर्थकों ने गांव की सीमा से ऊंट पर बैठा कर रैली निकाली और बड़ा जुलूस निकाला। उसके बाद गांव में विधायक राजकुमार शर्मा का गांव में अभिनंदन किया गया। इस मौके पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि डूमरा गांव में जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गीता की ढाणी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।

राजकुमार शर्मा ने कहा कि अगले सत्र से डूमरा स्कूल में विज्ञान संकाय संचालित किया जाएगा और डुमरा में खेल ग्राउंड के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 80 लाख रुपए की लागत से नरसिंह ढाणी के जेलदार कुआं कुमावास तक 6 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। राजकुमार शर्मा ने कहा कि डूमरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विधायक कोष से पांच हाई मास्ट लाइट भी लगाई जाएगी। प्रदेश में बिजली संकट पर बोलते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिजली संकट से निकालने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *