Sat. May 10th, 2025

कोटा को सौगात:सीएम अशोक गहलोत ने 4 ऑक्सीजन जरनेशन प्लांट, एक एलएमओ, नीकू वार्ड का वर्चुअल लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर से वर्चुवल समारोह में जिले में चार ऑक्सीजन जरनेशन प्लांट, एक एलएमओ, जेके लोन अस्पताल के नीकू वार्ड का लोकार्पण किया। साथ ही तृतीय फेज मे बनने वाले नीकू-पीकू वार्ड का शिलान्यास किया। समारोह में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

4 ऑक्सीजन जरनेशन प्लांट, 1 एलएमओ, जेके लोन अस्पताल के नीकू वार्ड का लोकार्पण किया।
4 ऑक्सीजन जरनेशन प्लांट, 1 एलएमओ, जेके लोन अस्पताल के नीकू वार्ड का लोकार्पण किया।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में द्वितीय फेज मे पूर्व में संचालित नवजात गहन चिकित्सा इकाई (नीकू वार्ड) एवं मदर वार्ड को रेनोवेशन एवं आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा 5.79 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया।

नीकू वार्ड व मदर वार्ड का रेनोवेशन एवं आधुनिकीकरण किया गया है।
नीकू वार्ड व मदर वार्ड का रेनोवेशन एवं आधुनिकीकरण किया गया है।

इसमें कुल 36 बेड़ के 2 नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई ब्लॉक, 20 बेड का मदर-बेबी वार्ड, स्टेराइल सप्लाई कक्ष एवं वार्ड-साइड़ लैब, सेमिनार रूम कम स्किल लैब, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष,ऑडियोमेट्री कक्ष, शिशुओं के परिजनों के विश्राम के लिए प्रतीक्षालय एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले एरिया, पूर्व में संचालित आपातकालीन वार्ड का रिनोवेशन कार्य किया गया। इसमें कुल 9900 स्क्वायर फीट क्षेत्र का कार्य करवाया गया।

बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले एरिया तैयार किया है
बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले एरिया तैयार किया है

नवनिर्मित नीकू वार्ड में नवजात शिशुओं की गंभीर से गंभीर बीमारियों में जरूरत पड़ने वाले जीवनरक्षक उपकरणों की खरीद की है। इनमें मुख्य रूप से 2 हार्ड फ्रीक्वेंसी नवजात वेंटिलेटर, 8 हार्ड एन्ड नवजात वेंटिलेटर, 1 पोर्टेबल सोनोग्राफी एवं कॉर्डियक ईको मशीन ई.टी.ओ. मशीन, नवजात हेड कूलिंग मशीन, मल्टीपैरा मॉनिटर एवं वार्मर, फोटोथेरेपी, पल्स ऑक्सीमीटर जैसे सभी उपकरण है। इससे वर्तमान में चल रहे 78 नवजात बेड से बढकर 114 अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त नवजात बेड होने से गंभीर बीमार नवजात शिशुओं की इलाज की गुणवत्ता के स्तर में वृद्धि होगी एवं उनकी माताओं के लिए एक सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होगा।

जेके लोन अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा ने बताया कि यहां कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा व मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से मरीज इलाज के लिए रेफर हो कर आते है। सुविधाओं के विस्तार से मरीजों को लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *