धरियावद और वल्लभनगर दोनों सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत:पीसीसी चीफ बोले-बेहतर कोरोना मैनेजमेंट और ढाई साल का कार्यकाल बनेगा जीत का कारण

सीकर धरियावद और वल्लभनगर में होने वाले उप चुनाव में राज्य सरकार का बेहतर कोरोना मैनेजमेंट और ढाई साल का कार्यकाल उनकी जीत का मुख्य कारण बनेगा। पीसीसी चीफ एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार पिछले ढाई सालों से बेहतरीन विकास के काम करती आ रही है। जिस तरह राज्य सरकार ने कोरोना काल में भी बेहतरीन प्रबंधन किया,उससे आमजन काफी खुश है। ऐसे में जाहिर है कि धरियावद और वल्लभनगर दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ही चुनाव जीतेगी। डोटासरा सोमवार को निजी दौरे पर सीकर आए।
लगातार बढ़ रही मंहगाई
डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी तीन काले कानून लेकर आई। जिसके विरोध में कई महीनों से देश भर के किसान आंदोलनरत है। मंहगाई के मुद्दे के चलते आज पूरा देश केंद्र सरकार के खिलाफ है। महंगाई इतनी बढ़ रही है कि 6-8 महीनों में ही कई चीजों के दामों में 25 से 75 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
राजस्थान से गायब हुई भाजपा
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के नेताओं के आपसी झगड़े ही खत्म नहीं हो रहे हैं। पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने घर से बाहर नहीं निकल रही है,गुलाबचंद कटारिया को कोई पूछ नहीं रहा है। वहीं पार्टी जहां-जहां राजेंद्र राठौड़ की ड्यूटी लगा रही है,वहां वह पार्टी को डुबोने का काम करते है।