Thu. Nov 7th, 2024

राजस्थान के 8 विधायकों को आधे उत्तराखंड की जिम्मेदारी:9 कांग्रेस नेताओं को विधानसभा चुनावों में ऑब्जर्वर बनाया, 70 में से 32 सीटों का जिम्मा

फरवरी में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने राजस्थान के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। राजस्थान के 8 कांग्रेस विधायकों सहित 9 नेताओं को विधानसभा चुनावों के लिए जिला ऑब्जर्वर बनाया है। 26 में से 9 जिलों के जिला ऑब्जर्वर राजस्थान के नेताओं को बनाया है।

जिला ऑब्जर्वर बनाए गए 9 नेताओं को उत्तराखंड की 70 में से 32 सीटों की जिम्मेदारी दी है। इस हिसाब से करीब आधी सीटों की जिम्मेदारी राजस्थान के विधायकों और नेताओं के जिम्मे रहेगी। दो मंत्रियों को लोकसभा ऑब्जर्वर बनाया है। इस तरह कुल 11 नेताओं को उत्तराखंड में जिम्मेदारी दी है।

कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा, दानिश अबरार, इंद्राज गुर्जर, कृष्णा पूनिया, वेदप्रकाश सोलंकी, इंदिरा मीणा, चेतन डूडी, रफीक खान और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को विधानसभा चुनावों में जिला ऑब्जर्वर बनाया है। राज्य मंत्री भजनलाल जाटव और राजेंद्र यादव को लोकसभा चुनावों के लिए ऑब्जर्वर बनाकर दो लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है।

ज्योति खंडेलवाल और मंत्री भजनलाल जाटव को हरीश रावत के क्षेत्र का जिम्मा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके वरिष्ठ नेता हरीश रावत के क्षेत्र हरिद्वार में मंत्री भजनलाल जाटव को लोकसभा चुनावों के लिए हरिद्वार लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा चुनाव में हरिद्वार शहर के ऑब्जर्वर पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल को बनाया है।

ऑब्जर्वर बनाए गए नेताओं के जिले और सीटों की संख्या

ऑब्जर्वर जिला सीटों की संख्या
प्रशांत बैरवा टिहरी गढ़वाल 4
दानिश अबरार देहरादून-पचवादून 4
इंद्राज गुर्जर देहरादून 3
कृष्णा पूनिया रुड़की महानगर और रुड़की ग्रामीण 6
वेद प्रकाश सोलंकी अल्मोड़ा 3
इंदिरा मीणा चांपावत 2
चेतन डूडी नैनीताल 5
रफीक खान उधम सिंह नगर 3
ज्योति खंडेलवाल हरिद्वार महानगर 2

विधानसभा की टिकटों से लेकर चुनाव लड़वाने तक की जिम्मेदारी
कांग्रेस के जिन विधायकों को जिला ऑब्जर्वर बनाया है, उन्हें विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए उम्मीदवारों के लिए रायशुमारी करने, फील्ड में चुनाव लड़वाने तक की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। जिला ऑब्जर्वर जिले में आने वाली विधानसभा सीटों की पूरी चुनावी रणनीति बनाएंगे। इन नेताओं को प्रदेश प्रभारी और बाकी नेताओं के साथ कॉर्डिनेशन का जिम्मा भी रहेगा।

राजस्थान के नेताओं को लगातार मिल रही हैं जिम्मेदारियां
कांग्रेस में राजस्थान अभी सबसे महत्वपूर्ण राज्य बन गया है। बड़े राज्यों में राजस्थान ही ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में यहां के नेताओं को दूसरे राज्यों में चुनावी जिम्मेदारियां ज्यादा मिल रही हैं। हाल ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को गुजरात के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *