सीएनजी पंप:शहर में सीएनजी के 5 नए पंप खुले, नवंबर में 3 और खुलेंगे

जयपुर डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि के बीच लोग इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं तो शहर में सीएनजी के पंपों की संख्या भी बढ़ रही है। तीन महीने पहले शहर का एकमात्र सीएनजी पंप 20 किलोमीटर दूर कूकस में था, अब 5 नए पंप और खुल गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इसके बाद नवम्बर में 3 नए पंप और खुलेंगे।
शहर में कूकस के अलावा अब बनीपार्क स्थित पीतल फैक्ट्री, मानसरोवर इंस्ट्रीयल एरिया, अजमेर रोड स्थित भांकरोटा, अक्षयपात्र के पास जगतपुरा और घाटगेट में सीएनजी पंप शुरू हुए हैं। नवंबर में सीकर रोड स्थित वीकेआई, सीकर रोड बाईपास और मानसरोवर में राजावत फार्म के पास पंप खुलेंगे। बता दें कि जयपुर और अलवर में सीएनजी पंप स्थापित करने का काम टोरेंट कंपनी को सौंपा हुआ है।
मार्च तक दोनों शहरों में 50 पंप लग जाएंगे। इनमें जयपुर सिटी में 26, जयपुर-अलवर जिले के हाईवे पर 15 और अलवर सिटी में 7 पंप लगेंगे। वहीं, दिसंबर 2022 तक घरों, होटल– रेस्टोरेंट और इंडस्ट्रीज को सीएनजी मिलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी।