Sat. May 3rd, 2025

टी20 विश्व कप: हारे हुए मैच में शाकिब ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने

बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये. शाकिब ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 मैच में पथुम निसांका को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. शाकिब ने इस मैच से पहले टी20 विश्व कप के 28 मैचों में 39 विकेट लिए थे. ओमान के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट लेने वाले शाकिब ने पहले निसांका को आउट करके अफरीदी को पीछे छोड़ा और फिर अविष्का फर्नांडो के रूप में अपना 41वां विकेट हासिल किया. अफरीदी ने 34 मैचों में 39 विकेट लिये थे. शाकिब टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 172 रनों का लक्ष्य दिया था. बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. इस दौरान जहां नईम ने 62 रन बनाए तो रहीम ने नाबाद 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दूसरी तरफ, श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट झटके 41 रन दे दिए, जबकि चमिका करुणारत्ने ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपने तीन ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिए.

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच शारजाह में खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 2014 की चैंपियन श्रीलंका ने जीत के साथ 2021 टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने पांच विकेट खोकर सात गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *