Sat. Nov 23rd, 2024

पटवारी भर्ती परीक्षा दाे चरणाें में 13386 पहुंचे परीक्षा देने:ज्यादा भीड़ हाेने से भीलवाड़ा रूट के लिए राेडवेज ने अतिरिक्त 25 बसें रवाना की

चित्ताैड़गढ़ दो दिवसीय पटवार भर्ती परीक्षा रविवार शाम संपन्न हुई। राेडवेज ने जयपुर, अजमेर, ब्यावर, मांडल के यात्रियाें की संख्या अधिक हाेने पर अतिरिक्त 25 बसें भीलवाड़ा के लिए शाम को रवाना की। मार्गाें पर 10 और बसें लगानी पड़ी। रविवार को पहली पारी में परीक्षा में 75% उपस्थिति रही। कुल 9384 में से 7049 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 2335 अनुपस्थित रहे।

वहीं दूसरे चरण में उपस्थिति कम रही। परीक्षा में 66.46 प्रतिशत उपस्थिति ही दर्ज हुई। कुल 9384 में से 6237 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वही 3147 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो गए। इधर परीक्षा का जायजा लेने के लिए कलेक्टर ताराचंद मीणा, एडीएम रतन स्वामी सहित अन्य अधिकारी तैनात रहे। राेडवेज डिप्टी मनीष शर्मा, सीआई तुलसीराम की माैजूदगी में पुलिस जाब्ता बस स्टैंड पर तैनात रहा।

पहले दिन शनिवार को महिला अभ्यर्थियों के मुकाबले दूसरे दिन पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या कम रही। पुरुषों अभ्यर्थियों की उपस्थिति 66.46 प्रतिशत ही दर्ज हुई। जबकि एक दिन पहले महिला अभ्यर्थियों की उपस्थिति 72 प्रतिशत से अधिक रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *