Thu. Nov 7th, 2024

परेशानी:लाे-प्रेशर व लाइन टूटने से पेयजल समस्या बढ़ी

जयपुर मालवीय नगर, मानसराेवर, सांगानेर व झाेटवाड़ा क्षेत्र में पेयजल काे लेकर लाेगाें की परेशानी बढ़ गई है। लाेगाें ने पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ऑफिस से लेकर एईएन तक शिकायतें दे दी, लेकिन सुनवाई नहीं हाे रही है। मालवीय नगर सेक्टर-15 में पिछले 25 दिन से लाे-प्रेशर से पानी आ रहा है। वहीं सांगानेर पिंजरापोल गाेशाला के आस-पास स्थित काॅलाेनियाें में 15-20 मिनट ही पेयजल सप्लाई हाे रहा है। झोटवाड़ा, रजत पथ व डाॅक्टर्स फ्लैट के पास गंगवाल पार्क इलाके में भी पिछले दिनाें से लाे-प्रेशर से पेयजल सप्लाई हाे रहा है।

झाेटवाड़ा निवासी अंजू मिश्रा ने बताया कि काॅलाेनी में रात काे केबल बिछाने का कार्य चल रहा था, इसी दाैरान लाइन टूट गई, जिससे शिल्प काॅलाेनी सहित पास काॅलाेनियाें की सड़काें पर हजाराें लीटर पानी व्यर्थ में ही बह गया। इस वजह से 20 हजार आबादी काे पानी ही नहीं आया।

निगम के पूर्व चेयरमैन दिनेश अमन का कहना है कि शिल्प नगर, रामनगर, शिवपुरी, वृंदावन विहार, सहकार नगर, अग्रसेन नगर, अंगीरा नगर व सत्य नगर सहित अन्य काॅलाेनियाें में पानी ही नहीं आया। पीएचईडी एईएन उषा चाैधरी ने बताया कि केबल बिछाने के समय लाइन काे डेमेज कर दिया गया। केबल बिछाने वालाें काे चेतावनी दे दी गई है कि लाइन का ले-आउट लेने के बाद ही कार्य शुरू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *