पेट्रोल पंप संचालक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर:हड़ताल की वजह से देर रात तक पंपों पर लगी लंबी कतार, टंकी करवा रहे है फुल
बाड़मेर में पेट्रोल पंप संचालकों ने अवैध नकली बायोडीजल बिक्री पर रोक सहित अपनी तीन मांगों को लेकर सोमवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। इससे पहले पेट्रोल पंपों पर देर रात तक वाहनों की भीड़ लग गई।लोगों को अनिश्चितकालीन हड़ताल का मैसेज पहुंचने के बाद चालक टंकी फुल करवाते रहे।
दरअसल, जिला पेट्रोलियम सघर्ष समिति बीते कई महिनों से प्रशासन को ज्ञापन के मार्फत चेता रही है कि जिले में जगह-जगह बायोडीजल की अवैध रूप से बिक्री होने से पेट्रोल पंप पर तेल की बिक्री 50 से 80 प्रतिशत कम हो गई है। इससे पेट्रोल पंप संचालकों का व्यापार ठप हो रहा है। बायोडीजल बिक्री पर रोक सहित तीन मांगों को लेकर संचालक सोमवार सुबह से डिपो से तेल नहीं खरीदेगे और न ही तेल बिक्री करेंगे।
आम दिनों में बाइक चालक पेट्रोल पंपों पर 100 से 200 रुपए का पेट्रोल भरवाते है लेकिन हड़ताल की वजह से 500 या फिर बाइक की टंकी फुल करवाते रहे। जहां रात को 9 बजे के बाद पेट्रोल पंपो पर इक्का दुक्का बाइक या वाहन चालक आते थे लेकिन देर रात तक पेट्रोल पंपों पर लाइन लगी रही। बाड़मेर शहर के सुभाष चौक, रेन बसेरा, पीजी कॉलेज के सामने के पेट्रोल पंपो पर कस्टमरों को पेट्रोल भरवाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
पेट्रोल पंप संचालक पारसमल जैन का कहना था कि मैसेज सर्कुलेट होने के तुरंत बात से तेल भरवाने वालो लोगों की लाइन लग गई। यूनियन के आह्वान पर सोमवार सुबह से पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर की जा रही है।
इन मांगों को लेकर पेट्रोल पंप बंद
- राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वेट पंजाब, हरियाणा के समान किया जाए।
- रोड़ सेस समाप्त किा जाए।
- राज्य में एक समान विक्रय मूल्य लागू किया जाए।
- बायो डीजल अवैध बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कराई जाए।