Sat. Nov 23rd, 2024

प्रदेश में सबसे ठंडा माउंट:माउंट में अभी से शिमला जैसी सर्दी, रात 10.5 डिग्री

सिरोही देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी हो रहा है। उत्तरी हवाएं प्रभावी होने से यहां लगातार तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे यहां सवेरे और शाम को सर्दी भी जोर पकड़ने लगी है।

रविवार को यहां का मौसम देश के हिल स्टेशन शिमला जैसा बना रहा और प्रदेश में भी सबसे ठंडा माउंट आबू ही रहा। रविवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। शिमला का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री था।

माउंट आबू में सवेरे देर तक वादियां भी कोहरे से ढकी रहीं। सवेरे और शाम को पड़ रही सर्दी से बचने के लिए यहां पहुंच रहे सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी गर्म कपड़ों से ढके नजर आए।

इसलिए जल्दी आई सर्दी : उत्तर भारत में आमतौर पर नवंबर के पहले हफ्ते के बाद बर्फबारी हाेती है, लेकिन इस बार अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में ही बर्फबारी शुरू हो गई। इस कारण उत्तरी हवाएं प्रभावी होने से माउंट आबू में भी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री से ऊपर नहीं जा रहा।

आगे क्या : और बढे़गी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा और तापमान में भी लगातार गिरावट होगी, जिससे सर्दी के तेवर और तेज होंगे।

एक सप्ताह में माउंट आबू में चमकी सर्दी, सवेरे वादियों पर उतरा कोहरा

माउंट आबू में पिछले 4 दिनों में सर्दी के तेवर तेज होने लगे हैं। तापमान में लगातार गिरावट से सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है और सवेरे 8.30 बजे तक वादियों में कोहरे का असर भी दिखाई दे रहा है। सर्दी होने से ठिठुरन बढ़ गई है। करीब सप्ताहभर से माउंट आबू समेत पूरे जिले में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है।

बदलते मौसम से बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज
जिलेभर में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव जारी है और बदलते मौसम और दिन-रात के तापमान में 10-15 डिग्री के अंतर के कारण अस्पतालों में भी मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़ गए है। सिराेही में भी रविवार को रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस और दिन का पारा 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जिला अस्पताल में भी आने वाले मरीजों में अधिकतर सर्दी, जुखाम, बुखार और खांसी के ही थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *