प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर:वार्ड 11 एवं 55 से 58 में प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आज
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत सवाईमाधोपुर में वार्ड 11 तथा वार्ड 55 से 58 का शिविर 25 से 29 अक्टूबर तक शीतला माता पार्क में आयोजित होगा। इसी प्रकार 25 व 26 अक्टूबर को गंगापुर सिटी के वार्ड नं. 9, 10 और 11 का शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में लगेगा। अभियान के दौरान नगर परिषद द्वारा स्टेट ग्रांट के पट्टे, पुरानी आबादी, स्कीम के तहत पट्टे, 69ए, 90ए और 90बी के पट्टे, कृषि भूमि नियमन, पेंशन संबंधी कार्य, जन्म, मृत्यु तथा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, लीज, एनयूएलएम योजना सम्बंधी कार्य, स्ट्रीट वेण्डर्स, इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, स्वरोजगार योजना सहित अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।