Sat. Nov 23rd, 2024

बिग ब्रेकिंग:- पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, सरकार आपदा प्रबंधन के मुद्दे पर फेल

वही हरीश रावत ने साफ कहा कि सरकार के मंत्री , विधायक और कार्यकर्ता लगातार कह रहे हैं कि आपदा प्रबंधन का कार्य वही तक शामिल है जहाँ तक सरकार का हैलीकॉप्टर था , उनके अनुसार इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी अहतुत राशि तक नहीं बांटी गई है ।उनके अनुसार देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा था कि उत्तराखंड में आपदा के हालातो को लेकर 36 घंटे पहले जानकारी दे दी गई थी लेकिन फिर भी सरकार क्यों सोई रही इनके अनुसार कांग्रेस ने आपदा के कुप्रबंधन को लेकर अपने एक सीएम को हटा दिया था लेकिन बीजेपी में ऐसा कुछ नही हुआउनके अनुसार आपदा प्रभावित इलाकों में अभी भी हालत खराब हैं मवेशी सड़ रहे है उन्हें उठाने वाला कोई नही है इसके अलावा नाले भी चोक हैं खोलने वाला कोई नहीं उनके अनुसार अगर ये हालात रहे तो उत्तराखंड में डेंगू का बड़ा खतरा सामने आ सकता हैकहा 6 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक दबी लाशो तक को नही हटाया गया है हरीश रावत बोले केंद्रीय दल दौरा कर रहा है अच्छी बात है लेकिन जिलो के डी एम क्यों मदद नही कर रहे हैं , उनके अनुसार जिला प्रशासन ने लंगर तक का प्रबंध नही किया गया है ।हरीश रावत बोले की आपदा में कांग्रेस के जो कर रही है बीजेपी वाले बसे ही फॉलो कर रही है

हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि हमने आपदा के मुआवजे को लेकर भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे जिससे जनता को राहत थी लेकिन बीजेपी सरकार ने वो भी कम दे रही है मानव नुकशान के लिए कम के कम 10 लाख रुपये देने चाहिए उसी हिसाब से पशुओं के नुकशान के साथ साथ फसलों के नुकशान का भी आकलन होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *