Sat. May 10th, 2025

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल:जिनकी रुचि नहीं वे भी खेलेंगे, पीईईओ को 100 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य

राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत आगामी नवंबर महीने में राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के आयोजन के लिए टाइमफ्रेम जारी कर दिया है। इसके तहत खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा एक एप भी लांच किया गया है। जिसमें 12 साल से ज्यादा उम्र के विद्यार्थी, खिलाड़ी के रूप में अपना पंजीयन कर सकते है।

सरकार द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रदेश भर के गांवों व पंचायतों से करीब 62 लाख खिलाड़ी भाग लेने का लक्ष्य तय किया गया है। खेल मंत्रालय ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी। लेकिन पूरा जोर लगाने के बावजूद भी पंजीयन नहीं होने पर इस खेल की जिम्मेदारी अब शिक्षा विभाग को दे दी गई है। उम्मीद के अनुसार खिलाड़ियों के पंजीयन नहीं होने से शिक्षा विभाग को अब यह जिम्मेदारी दी गई है कि शिक्षा विभाग में पंचायत स्तर पर कार्यरत पीईईओ अपने अधीन संचालित निजी व सरकारी स्कूलों के 100 विद्यार्थियों का पंजीयन एप में करें। खेल विभाग के पूरा जोर लगाने के बावजूद आवेदन नहीं आने पर अब इसे शिक्षा विभाग को सौंप दिया है। कोरोना के बाद स्कूल बहुत देर से खुले है। जिसमें भी सरकार द्वारा स्कूल आने वाले बच्चों से लिखित में अनुमति ली गई है।

पहले ग्राम पंचायत स्तर फिर ब्लॉक स्तर, दिसंबर में जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर आयोजन

इसमें अब राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक सरकार द्वारा सिर्फ आंकड़ों का खेल बनाकर रख दिया गया है। सरकार द्वारा 62 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पूरा करने का खेल खेला जा रहा है। जबकि वास्तविकता में अब इस प्रतियोगिता का कोई औचित्य ही नहीं रह गया है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के बाद खेल विभाग द्वारा पूर्ति नहीं होने से शिक्षा विभाग को इसकी जिम्मेदारी दे दी है। जिसमें अब शिक्षा विभाग द्वारा अपना मूल काम छोड़कर धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया करवाई जा रही है। जिससे खेल भावना से खेल दूर हो गया है। खेल मंत्रालय ने सब से पहले अपने एप पर पंजीयन के लिए अगस्त और 30 सितंबर तक अंतिम तिथि रखी थी। लेकिन उसमें भी रजिस्ट्रेशन नहीं होने से तारीख को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। जबकि आगामी नवंबर में पहले ग्राम पंचायत स्तर, उसके बाद ब्लॉक स्तर, दिसंबर महीने में जिला स्तर तथा दिसंबर में ही राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। लेकिन आवेदन नहीं आ रहे।

इन प्रतियोगिता का होना है आयोजन

  • कबड्‌डी
  • शूटिंग वॉलीबॉल
  • टेनिस बॉल
  • क्रिकेट
  • खो-खो
  • वॉलीबॉल
  • हॉकी

बिना रूचि कैसे खेलेंगे खेल
खेल विभाग के बूते से बाहर होने के बाद अब ग्रामीण ओलिंपिक की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के गले बांध दी गई है। जिसमें पीईईओ भी बिना विद्यार्थियों से पूछे लगातार रजिस्ट्रेशन करने में जुट गए है। रजिस्ट्रेशन किए गए अधिकांश विद्यार्थियों की खेल में रूचि ही नहीं है। लेकिन इसके बावजूद उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

ग्रामीण ओलिंपिक खेल में फायदा नहीं, इसलिए आवेदन नहीं
खिलाड़ी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों द्वारा इस राजस्थान ओलंपिक खेल की तरफ आकर्षण नहीं होने का एकमात्र कारण है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने या विजेता बनने वाले प्रतियोगी को किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं होगा। किसी भी प्रकार की नौकरी या अन्य कहीं भी इस प्रतियोगिता से फायदा नहीं होने के कारण रुझान कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *