वेदर अपडेट:उत्तर की हवाओं से छाए बादल, बूंदाबांदी भी हुई

झुंझुनूं उत्तर की हवाओं से जिला दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। आसमान में बादलों की आवाजाही रही। सुबह कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। रात को हवा चलने से न्यूनतम तापमान में मामूल गिरावट व दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। मौसम वैज्ञानिक सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से उत्तर की हवाओं ने जिले में मौसम बदल दिया।
दिनभर बादलों की आवाजाही के साथ सुबह के दौरान गुलाबी सर्दी का अहसास होता है तो दिन में धूप की तेजी बढ़ जाती है। शाम होते ही वापस हवा की गति तेज हाे जाती है। पिलानी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री से बढ़कर 31.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री से घटकर 17.2 डिग्री पर आ गया।