वेदर अपडेट:प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, आज से 2-4 डिग्री तक गिरेगा तापमान
जयपुर प्रदेश में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश हुई। अब सोमवार को इस विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि इसका असर खत्म होने के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। रविवार को अनूपगढ़ में 51 मिमी, सूरतगढ़ में 45 मिमी, गंगानगर में 36.8 मिमी बारिश हुई।
अजमेर- 15.8 बीकानेर- 17.1 पिलानी- 17.2 सीकर- 17.5 श्रीगंगानगर- 18.0 उदयपुर- 18.4 वनस्थली- 18.6 जयपुर- 20.6 चित्तौड़- 18.4 बूंदी- 19.7 चूरू- 19.0 कोटा- 19.5