सख्ती:बिल जमा नहीं किए तो 305 बिजली कनेक्शन काट
बाड़मेर डिस्काॅम के वित्तीय संकट की स्थिति एवं राजस्व वसूली के शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डिस्काॅम द्वारा सख्ती दिखाते हुए अब बकायादारों के खिलाफ विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही हैं। इसके तहत विभाग द्वारा इस माह में 50 हजार से अधिक की 2.76 करोड़ की बकाया राशि वाले 305 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
इस दौरान मीटर व ट्रांसफॉर्मर हटाने की कार्रवाई भी की गई। विभाग की इस सख्ती के बाद 297 उपभोक्ताओं ने 2.36 करोड़ की राशि जमा भी कराई गई।डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से राशि जमा कराने को लेकर पूर्व में दिए गए नोटिस एवं सूचना के बाद भी राशि जमा नहीं कराने को लेकर विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मद्देनजर सख्ती की गई।
इसके तहत विभाग द्वारा माह अक्टूबर 2021 में 305 उपभोक्ताओं के 2.76 करोड़ रुपए के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान कई स्थानों पर मीटर व ट्रांसफाॅर्मर तक हटाए गए। माथुर ने बताया कि विभाग द्वारा दिखाई गई सख्ती के बाद बकाया राशि वाले 297 उपभोक्ताओं द्वारा 2.36 करोड़ की राशि जमा कराई गई हैं। यह अभियान दीपावली पूर्व तक निरंतर चलाया जाएगा। माथुर ने सभी उपभोक्ताओं से दीपावली में विद्युत संबंध विच्छेद से बचने के लिए बकाया राशि शीघ्र जमा कराने की अपील की है।